देहरादून राजधानी देहरादून में एक बार फिर कैंट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री स्कूल के निकट एक भीषण सड़क दुर्घटना के वीडियो ने सबको परेशान कर दिया है गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है जानकारी के मुताबिक सफेद कलर की i20 कार को चला रहे चालक का गलती से पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर आ गया लिहाजा कार की गति बढ़ने से सामने से आ रही बुलेट से कार जा टकराई हादसा इतना भीषण था की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पलट गई और पूरी तरह चकनाचूर हो गई एक्सीडेंट की आवाज को सुनकर बड़ी संख्या में लोग डरे और मौके पर एकत्रित हो गए कर में एक युवक व दूरियां सवार थी ऐसी जानकारी आ रही है आपको बताते चलें यह वही सड़क है जिस पर इनोवा चर्चित कार हादसा हुआ था मौके पर पहुंचे लोग एक बार फिर इनोवा कार हादसे की चर्चा करते दिखे