बिहारीगढ़ में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 307 पर दून कॉलेज के पास खोदकर छोड़े गए गुड्ढे में कार (टूरिस्ट टैक्सी कैब) और दो बाइक गिर गईं। इसमें कार चालक समेत चार लोग घायल हुए, जिन्हें देहरादून के एक अस्पताल में भिजवाया। यह हादसा कार्यदायी निर्माण कंपनी की लापरवाही से हुआ। गड्ढे के आसपास न कोई अवरोधक चिन्ह है और न ही कोई संकेतक बोर्ड।
दरअसल, बिहारीगढ़ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दून कॉलेज के पास कार्यदायी कंपनी एनएचएआई निर्माण कार्य करा रही है। हाइवे के बीच गड्ढा खोदा हुआ। शनिवार रात दो हादसे हुए। पहला करीब दस बजे देहरादून की तरफ जा रहे बाइक सवार गड्ढे में गिरे। उन्हें हल्की चोट आई।
राहगीरों ने बमुश्किल गड्ढे से घायलों को बाहर निकाला
इसके बाद दूसरा हादसा रात करीब 12:10 बजे हुआ। देहरादून से दिल्ली जा रही टूरिस्ट टैक्सी कैब चालक व उसमें सवार तीन यात्री कार सहित गड्ढे में जा गिरे। राहगीरों ने बामुश्किल ने गड्ढे से बाहर निकाले।
देहरादून के एक अस्पताल में भिजवाया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा न हुआ। हादसा होने का कारण यह भी है कि गड्ढे के आसपास कोई अवरोधक चिन्ह नहीं रखे गए और न ही कोई संकेतक बोर्ड लगा है। वहीं, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गोसाई ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से ऐसा हुआ है। उन्हें निर्देश दिए गए है। आगे लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।