वीसी के जरिए जुड़े कप्तान किया युवाओं छात्रों को जागरूक

ख़बर शेयर करें

🔶 एसएसपी देहरादून महोदय के निर्देशन में सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत माया देवी इंस्टिट्यूट, इफ्काई, व दून बिजनेस स्कूल सहित अन्य कॉलेज/इंस्टीट्यूट में चलाया वीसी के माध्यम से नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान

एसएसपी महोदय द्वारा ऑनलाइन यू ट्यूब, फेसबुक के माध्यम से किया छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरूक

ऑनलाइन यू ट्यूब, फेसबुक पर किया हजारों छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग

शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दी गई नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी

ड्रग्स द्वारा नशा करने, बेचने,खरीदने पर अपराध व उसके दंड की दी गई जानकारी

यूनिवर्सिटी/कांलेज मे पढने वाले समस्त छात्र-छात्राओ द्वारा मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन न करने के सम्बन्ध में सूचना पत्र/ शपथ पत्र भरने हेतु किया प्रेरित

मादक पदार्थ का सेवन करने वाले छात्र छात्राओं का प्रशिक्षित मेडिकलकर्मी द्वारा लिया जायेगा ब्लड व यूरिन टेस्ट की दी जानकरी

थाना क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश

      एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सेलाकुई थाना क्षेत्रान्तर्गत माया देवी इंस्टीट्यूट , इप्काई यूनिवर्सिटी एवं दून बिजनेस स्कूल में क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर व थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान के अंतर्गत नशे के विरुद्ध ऑनलाइन यू ट्यूब,फेसबुक के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी छात्र  छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई। वर्तमान में प्रचलित ड्रग्स, चरस, गांजा, स्मैक, lsd, कोकिन, हीरोइन आदि की जानकारी दी गई। इसके साथ ड्रग्स को खरीदने , बेचने , ड्रग्स लेने तथा ड्रग्स को अपने पास रखने के संबंध में ndps act से संबंधित कानून की जानकरी प्रदान  की गई। सभी छात्र छात्राओं को वर्तमान में जनपद में चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान की जानकारी दी गई ।जिसके अन्तर्गत जिस भी छात्र-छात्राओं के द्वारा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन किया जा रहा है, उसके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिये सभी छात्र छात्राओं से उनके यूनिवर्सिटी/कांलेज में प्रवेश के साथ एडमिशन फार्म के साथ उनका सूचना पत्र/ शपथ पत्र भरा जायेगा तथा पुराने छात्र छात्राओं से भी अलग से सूचना पत्र/ शपथ पत्र भराया जायेगा। जिसमें उनके द्वारा सहमति दी गई कि उनके द्वारा किसी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन नही किया जायेगा। यदि उनके द्वारा मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन किया जाता है तो उनका किसी प्रशिक्षित मेडिकलकर्मी द्वारा ब्लड व यूरिन टेस्ट लेने के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। तथा पोजिटिव आने पर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यदि थाना क्षेत्र में किसी यूनिवर्सिटी/कांलेज के छात्र छात्राओ के विरूद्व कोई भी कानूनी कार्यवाही की जाती है तो उसकी एक रिपोर्ट सम्बन्धित यूनिवर्सिटी/कांलेज को उस छात्र /छात्रा के विरूद्व अलग से अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जायेगी। छात्र-छात्राओं को शपथ पत्र में हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि छात्र ड्रग से दूर रह सके।  साथ ही सभी को नशे से दूर रहने एवं नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं सहयोग करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई । इसके अतिरिक्त थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत स्थित अस्तित्व नशा मुक्ति केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया केंद्र में भर्ती व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त की गई।  नशा मुक्ति संचालक डॉक्टर से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।