अपराध मुक्त उत्तराखण्ड की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गयी लगभग 10 करोड रू0 अनुमानित मूल्य की सम्पत्ति को चिन्हित कर जब्तीकरण हेतु जिलाधिकारी देहरादून को भेजी रिपोर्ट।
🔷धारा :2/3 गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत चिन्हित अभियुक्तो का विवरण निम्नवत है।
🔶कोतवाली नगर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में- 01- आशा नागर पुत्री हरिकृष्ण नागर, नि0-244 राजेन्द्र नगर गली नं0 08 लेन नं0 05 थाना कैण्ट देहरादून 02- हरि नागर उर्फ हरिकान्त नागर पुत्र शिवशरण नागर नि0-244 राजेन्द्र नगर गली नं0 08 लेन नं0 05 थाना कैण्ट देहरादून 03- अतीक अहमद पुत्र स्व0 श्री मोबीन अहमद नि0 तुन्तोवाला, मेहूवाला थाना पटेलनगर,
🔵कोतवाली पटेलनगर में पंजीकृत अभियोग में – 01- मौ0 साजिद पुत्र मौ0 हारून नि0 महबूब कालोनी पटेलनगर देहरादून 🔶थाना बसन्त विहार में पंजीकृत अभियोगों मे – 01-विनोद उनियाल पुत्र स्व0 श्री जी0एस0उनियाल, नि0 102 दून ट्रेफले नगर धोरण खास, राजपुर देहरादून। 🔵कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत अभियोगों में – 01- अमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी, नि0 टी-3 ब्लाक सी शिवालिक अपार्टमेंट कैनाल रोड देहरादून 02- पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी, नि0 टी-3 ब्लाक सी शिवालिक अपार्टमेंट कैनाल रोड देहरादून 03- राजपाल वालिया पुत्र अज्ञात, नि0 रेसकोर्स, आराघर थाना डालनवाला देहरादून 04- दीपक मित्तल पुत्र अश्वनी कुमार नि0 75 देवपुरा योग आश्रम कोतवाली हरिद्वार ⚡उपरोक्त सभी अभियुक्तों द्वारा संगठित गैंग बनाकर लोगों के साथ भूमि धोखाधडी कर उन्हें आर्थिक हानि पहुँचाई जा रही थी। 🔷थाना सहसपुर में पंजीकृत अभियोगों में – 01- नसीम पुत्र शब्बार, नि0 खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून, 02- मुकर्रम पुत्र अनवर, नि0 खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून, 03- इम्तियाज पुत्र मुमताज नि0 खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून, 04- शावेज पुत्र मुमताज नि0 खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून,