देहरादून: सरकारी बोलेरो से हथियार लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दिए जांच के आदेश
देहरादून में एक बोलेरो कार से हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वाहन टैक्सी नंबर की है, लेकिन उस पर ‘उत्तराखंड सरकार’ लिखा हुआ देखा गया है। वीडियो में कार की खिड़की से एक व्यक्ति को पिस्टल लहराते हुए साफ देखा जा सकता है। वाहन कमला पैलेस के पास देखा गया इसके बाद यह वाहन जिसमें तीन लड़के बताए न रहे बज राजधानी के पथरी बाग इलाके में भी दिखा है
वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने तुरंत जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वाहन पर ‘उत्तराखंड सरकार’ का लोगो किस उद्देश्य से लगाया गया और हथियार लहराने वाला व्यक्ति कौन है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि हथियार लाइसेंसी था या अवैध रूप से इस्तेमाल किया गया।