
आगामी चार धाम यात्रा/ ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दृष्टिगत एसएसपी दून ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ कि गोष्टी
चार धाम यात्रा/ग्रीष्मकालीन पर्यटन के लिए पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की करी समीक्षा
चार धाम यात्रा/ग्रीष्मकालीन पर्यटक के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए पुख्ता यातायात प्लॉन तैयार करने के दिये निर्देश
चार धाम यात्रा तथा ग्रीष्मकालीन पर्यटक के दृष्टिगत यात्रा मार्गों व पर्यटक स्थलों पर लगने वाले पुलिस बल का आंकलन कर समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने के दिए निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्टी की गई। गोष्टी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा आगामी चार धाम यात्रा एवं ग्रीष्मकालीन पर्यटन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों से आगामी चार धाम यात्रा/ग्रीष्मकालीन पर्यटन के दृष्टिगत उनके क्षेत्रों में चिन्हित किए गए ड्यूटी पॉइंट्स की जानकारी प्राप्त की गई साथ ही उक्त सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही चार धाम यात्रा व पर्यटक सीजन के दौरान बाहरी राज्यो में भारी संख्या में यात्रियों व पर्यटकों के आने की संभावना के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में यातायात के सुचारू संचालन हेतु यातायात प्लॉन तैयार करने तथा मुख्य मार्गों से यातायात के दबाव को कम करने के लिए लिंक मार्गो व सम्भावित डायवर्जन पॉइंट्स चिन्हित कर उक्त स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चार धाम यात्रा मार्ग व ग्रीष्मकालीन पर्यटन के दृष्टिगत पर्यटक स्थलों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर उक्त स्थानों पर बाहर से आने वाले पुलिस बल के रुकने की व्यवस्था व अन्य बुनयादी व्यवस्थाये समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।