राजधानी में एमडीडीए का एक्शन जारी नामी कैफे,रेस्टोरेंट हुए सील

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी में मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के बाद वीसी एमडीडीए सोनिका के निर्देशों पर एमडीडीए की टीमें तेजी से संपत्तियों की जांच कर सीलिंग की कार्रवाई कर रही है। राजधानी दून में भी आज एमडीडीए की टीमों ने राजपुर रोड पर नामी रेस्टोरेंट कैफों में सील कर ताला टांग दिया। आवासीय भवनो में और सड़क को घेरकर संचालित हो रहे इन कैफे पर आखिरकार कार्रवाई हो गई है। हलांकि लोगो का ये भी कहना है कि एमडीडीए की टीम कुछ ऱेस्टोरेंट कैफे संचालकों के रसूख व अफसरों की पसंद बने स्थानों को सर्वे के नाम पर रियायत दे रही है। आज हुई कार्रवाई के तहत   अनुज कुमार , MDDA Colony, डालनवाला , देहरादून द्वारा प्रथम तल पर एक एवं भूतल पर   एक दूकान विना स्वीकृती के निर्मित की गयी है , जिसे सील कर दिया गया
 फरीद , चन्दर रोड,  MDDA Colony, डालनवाला , देहरादून द्वारा लगभग ९ गुणा  ३२ फ़ीट क्षेत्रफल में  दूकान का निर्माण विना स्वीकृती के किया गया था , जिसे सील कर दिया गया
उक्त कार्यवाही प्राधिकरण सहायक अभियंता निशांत कुकरेति के टीम द्वारा सम्पादित की गयी।  
3. वैभव सकलानी एवं श्री विनीत सिंगल द्वारा  राजपुर रोड पर ओटियम रेस्तौरेंट का संचालन विना पार्किंग के किया जा रहा था  जिसे सील कर दिया  गया।
४.  नरेश , पाईन कैफ़े , राजपुर रोड पर लगभग १२ गुणा  ५५ फ़ीट के क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था  को सील कर दिया गया।  ५.  हर्ष वर्धन /  अमित मलहाना  द्वारा शाही मंदिर, राजपुर रोड पर लगभग २० गुणा क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था (ऐसा कैसा डोसा ) को सील कर दिया गया।