कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को मिली संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

बिग ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को मिली संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्यमंत्री के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा के द्वितीय सत्र के दौरान संबंधित विभागों से जुड़े सवालों के उत्तर देने के लिए उन्हें अधिकृत किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 19 अगस्त से शुरू हो रहे द्वितीय सत्र में मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों से प्राप्त सभी विधायी एवं संसदीय प्रश्नों के उत्तर देने और आवश्यक कार्यों को संपादित करने का दायित्व अब मंत्री सुबोध उनियाल निभाएंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा का यह द्वितीय सत्र कई महत्वपूर्ण विधायी कार्यों और चर्चाओं का गवाह बनेगा।