सरखेत में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित करते मंत्री गणेश जोशी
देहरादून शनिवार 20 अगस्त, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देर सांय एक बार फिर सरखेत, देहरादून के आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। वह रेस्क्यू केंद्र मालदेवता के ‘शिव जूनियर हाईस्कूल’ में पहुंचे, मंत्री गणेश जोशी ने यहां आपदा प्रभावित परिवारों को राशन, कपड़े, बिस्तर, बर्तन आदि अभी आवश्यक राहत सामग्री वितरित की।
मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावितों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि, इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ है और उनका जीवन दोबारा सुचारू रूप से शुरू करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
राहत सामग्री के रूप में चादर एवं तकिया, प्रेशर कुकर, पतीले, कढ़ाई, तवा, चकला एवं बेलन, छाते, थाली, गिलास, कटोरी, आटा छन्नी, करछी, ट्रैक सूट, महिला सूट, बच्चों के कपड़े, चप्पले, चम्मच, चाकू, मोमबत्ती, माचिस, टॉर्च, कंबल, बाल्टी, मग, स्ट्रेचर, गद्दे, चारपाई, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, रबर ट्यूब, हॉट प्लेट सिंगल बर्नर वितरित किए गए।
इन परिवारों को बांटी राहत सामग्री:
दिनेश कोटवाल पुत्र श्री पूरण सिंह, राजेश पुत्र श्री प्रेम दास, सुरेश पुत्र श्री प्रेम दास, सुभाष पुत्र श्री प्रेम दास, संजय पुत्र श्री जसपाल, सोहन लाल पुत्र श्री देवदास, मनोज पुत्र श्री शूरवीर सिंह, दीपक पुत्र श्री कंवर सिंह पवार, श्रीमती सोहनी देवी पत्नी श्री कंवर सिंह, दिनेश पुत्र श्री बचन सिंह कैंतुरा, रमेश कैंतुरा पुत्र श्री बलबीर सिंह कैंतुरा, विक्रम सिंह पंवार पुत्र श्री मातवर सिंह, अभिषेक कोटवाल पुत्र श्री दिनेश कोटवाल, अंकित कोटवाल पुत्र श्री दिनेश कोटवाल, सुखपाल पुत्र श्री जसपाल।
इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शमसेर सिंह बिष्ट, ज़िला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, अपर ज़िलाधिकारी केके मिश्रा, अपर सिटी मजिस्ट्रेट मायाराम जोशी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगर, मनजीत रावत, प्रधान संजय क़ोटवाल, प्रधान दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।