मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बहुप्रतिक्षित कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति वर्ष तीन गैस सिलिंडर मुफ्त देने, गेहूं खरीद से संबंधित हर वर्ष की तरह कृषकों को प्रति क्विंटल 20 रुपये बोनस देने और श्री केदारनाथ निर्माण के संबंध में जिन भवनों को एक मंजिल से बढ़ाकर दो मंजिल करनी है, उनके लिए संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर कार्य करने की मंजूरी देने समेत सात अहम फैसलों पर मुहर लग गई।
नई सरकार से नई उम्मीदें लगाए बैठे विभिन्न कर्मचारियों और अन्य वर्गो को कोई राहत न मिलने पर उन्हें निराशा हाथ लगी है। कोरोना काल में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में उपनल और पीआरडी के माध्यम से रखे गए और पिछले 31 मार्च को हटा दिए गए आउटसोर्स कर्मचारियों के सेवा विस्तार पर धामी कैबिनेट ने काेई निर्णय नहीं लिया है। स्वास्थ्य मंत्री की घाेषणा के अनुरूप कैबिनेट में इसे लेकर फैसले की उम्मीद लगाए बैठे आउसोर्स कर्मचारियो में इससे रोष व्याप्त है।