देहरादून अनलॉक 4 में उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश ने अंतर्राज्यीय बसों का संचालन शुरु कर दिया है। दिल्ली हरियाणा व राजस्थान के लिये बसों को संचालन शुरु कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड से भी पारस्पर सहय़ोग के साथ बसें चलाने का प्रस्ताव भी भेज दिया है। ह्लांकि इस प्रस्ताव पर शासन स्तर से निर्णय़ लिया जाना बाकी है। 100 बसे दोनो राज्यों के बीच चलें ये प्रस्ताव फिलहाल विचारधीन है।
उत्तराखंड राज्य के परिवहन निगम मे 1400 बसों के बेडे में सबसे ज्यादा राज्य से बसों का संचालन दिल्ली के लिये वाया उत्तरप्रदेश होता है। दिल्ली राजस्व के लिहाज से भी राज्य के लिये बेहद जरूरी है। उतर प्रदेश उत्तराखंड के लिये बसों का संचालन करना चाहता है। इसके लिये प्रस्ताव भी आ चुका है लेकिन बिना सहमति व शासन की मंजूरी के बिना ये संभव नही है। इस पर मंजूरी लिया जाना अभी बाकी है। कर्मचारी नेता अशोक चौधरी के मुताबिक राज्य में रोडवेज संचालन के लिये यूपी व दिल्ली बसें संचालन जरूरी है अवैध डग्गामार बसें न चलने से जमकर रोड पर जनता की जेबें लूट रहे है। एमडी रोडवेज ऱणवीर सिंह चौहान के मुताबिक फिलहाल बसों के संचालन पर अंतिम निर्णय शासन स्तर से लिया जाना है यूपी का प्रस्ताव विचाराधीन है।