पहाड़ में आग ने लगाया हवाई सेवा पर ब्रेक

ख़बर शेयर करें

देहरादून पहाड़ों में लगी आग का कहर अब पर्वतीय इलाकों में कनेक्टिविटी पर भी पड़ा है हल्द्वानी से प्रतिदिन धारचूला पिथौरागढ़ मुनस्यारी जाने वाली हेली सर्विस के तहत हेलीकॉप्टर सेवा आज नहीं संचालित हो सकी है बताया जा रहा है जंगलों में लगी आग बेकाबू होती जा रही है और आज के चलते विजिबिलिटी खासा प्रभावित हो चुकी है। लो विजिबिलिटी का असर पहाड़ों से लेकर पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है इससे जहां स्थानीय लोग दूरस्थ इलाकों में नहीं पहुंच पा रहे हैं तो वहीं इसका नकारात्मक असर पर्यटकों पर भी पढ़ रहा है जानकारों की माने तो कई पर्यटक भी मुनस्यारी आज नहीं आ जा सके हैं आपको बताते चले की प्रतिदिन हल्द्वानी से मुनस्यारी पिथौरागढ़ धारचूला के लिए हेलीकॉप्टर रवाना होवा है जिनसे यात्री और स्थानीय लोग सफर करते है।अब इसके कल संचालित होने पर भी संशय बना हुआ है आयुक्त दीपक रावत ने हेली सर्विस प्रभावित होने की पुष्टि की है