ISBT चौक पर रोड पर चेकिंग के दौरान आशा रोडी चेकपोस्ट की तरक से आती हुई एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार जिसका पंजिकर संख्या HR 71F3257 को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा कार को रोकने की बजाय अधिक तीव्र गति से भगाया गया जिसका टीम द्वारा पीछा किया गया बे और ISBT फ्लाई ओवर से थोड़ा आगे हरिद्वार बाईपास रोड पर मुस्कान होटल के सामने कहन को रोक कर तलाशी ली गई तो ताहन में 4 पेटी (48) कोल Royal Stag whisky for Sale in Hariyana only बरामद हुई पुछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम अमनदीप ५० श्री जसवीर सिंह तथा चालक अमनदीप द्वारा जसवीर को अपना पिता बताया गया। पता खैरा गजु परियाला थाना – बलूड हरियाणा हाल पता – सुभाषनगर लेन न०- 10. हाउस १० 1100, व्यापा क्लेमिण्टाउन (देहराइन)।
अवैध शराब की तस्करी परिवहन करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कहन व शराब को सीज किया गया तथा आ. अधिनियम की धारा 63/72 में मुकदमा दर्ज किया गया तथा अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशों के अनुपालन में व जिला आबकारी अधिकारी महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के विरूह छापेमारी लगातार जारी रहेगी। टीम में आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान उप० आव० निरीक्षक श्री महिपाल नेगी प्र० आ० सि० श्री नवीन नौटियाल, अमित भण्डारी, दीपक भट्ट सुरज सिंह, पूजा, रचना व आ० सिपाही विद्या पेंगी उपस्थित थे।