सीएम के आदेश के बावजूद भी नहीं जलाए जा रहे अलाव

ख़बर शेयर करें

सीएम के आदेश के बावजूद भी नहीं जलाए जा रहे अलाव
त्यूणी। बाजार क्षेत्र में अलाव नहीं जलाए जाने को लेकर व्यापारियों में तहसील प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। व्यापारियों ने प्रशासन के आदेशों के बावजूद भी अलाव नहीं जलाने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे। बावजूद, त्यूणी बाजार क्षेत्र से लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलाने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे व्यापारियों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रोष बढ़ रहा है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीर रावत, गोलू चौहान, दीक्षित चौहान, मनोज बिजल्वाण, दिनेश चौहान, हरीश कुकरेजा, राहुल आदि ने कहा कि अधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद भी अलाव नहीं जलाने के मामले में उनके माध्यम से तहसील प्रशासन से बात की गई लेकिन इसका भी कोई असर प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों पर दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन धरने-प्रदर्शन करने पड़ेंगे।
उधर, तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने कहा की संबंधित क्षेत्र के उपनिरीक्षकों को अलाव जलाने के लिए कह दिया गया है। तत्काल ही लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी