देहरादून: बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर बॉबी कटारिया उर्फ बलवंत कटारिया (Bodybuilder and Instagram Influencer Bobby Kataria) का देहरादून मसूरी मार्ग के बीचोंबीच कुर्सी डालकर शराब पीने का एक वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूरे जांच में जुट गई है. थाना कैंट पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया को सीआरपीसी 41A का नोटिस जारी करते हुए जल्द पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए थाने में उपस्थित होने को कहा गया है.इतना सब कुछ होने के बाद भी बॉबी कटारिया की हेकड़ी कम होती नहीं दिख रही है. उत्तराखंड पुलिस का नोटिस मिलने के बाद बॉबी कटारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह कह रहा है कि अब तो बॉबी कटारिया के नाम का ट्रेंड चल रहा है. बड़े-बड़े लोग भी हमारे नाम का फायदा उठाकर पब्लिसिटी कर रहे हैं. वहीं, एक वीडियो में बॉबी कटारिया कह रहा है कि वह दुबई के लिए रवाना हो रहा है और 15 अगस्त इस बार दुबई में ही मनाएगा.
बॉबी कटारिया के विवादों में फंसने की वजह दो वीडियो हैं. एक वीडियो में वह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क पर खुलेआम शराब पीता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दूसरा वीडिया एक प्लेन का है, जिसमें वह सिगरेट पीते हुए दिख रहा है. वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ नोटिस जारी किया है और उसे पूछताछ के लिए देहरादून आने के लिए कहा है. बता दें कि, पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव करने), 510 (सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने), 336 (इंसानी जिंदगी या दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने) और 342 (किसी व्यक्ति को गलत ढंग से रोकना) और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.