देहरादून सडकों पर खुलेआम शराब पीने सिगरेट के छल्ले उडाकर खुद को माफिय़ा डॉन की तर्ज पर सोशळ मीडिया में पेश करने वाले बॉबी कटारिया को उत्तराखंड पुलिस के नोटिस को हल्के में लेना भारी पडने जा रहा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया है कि मामले में जांच अधिकारी दारा एनबीड़ब्लू कोर्ट से हासिल कर लिया गया है। अब इस वारंट की सूचना पुलिस टीम भारत के सभी एयरपोर्ट को भी देनी जा रही है। आपको बताते चलें कि उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी ने सोशळ मीडिया में वायरल एक वीडियो का संज्ञान लिया था जिसमें बॉबी कटारिया खुलेआम शराब पीते हुए अपना विडियो बनवा रहा था। मामले में जांच में सहयोग करने के बजाए बॉबी उल्टा पुलिस के एकबाल को चुनौती देने लगा था। 14 अगस्त को बॉबी कटारिया को अपने बयान दर्ज कराने आना था लेकिन वो दुबई चला गया था। पुलिस अब उसके लौटने का इंतजार करने के साथ साथ एयरपोर्ट अथायरिटी को भी इसकी सूचना देने जा रही है ताकि फ्लाइट से लौटते समय उसकी सूचना दून पुलिस की टीम को मिल जाए और वो उसे गिरफ्तार कर सके।