सह अभियुक्त मुकेश प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर , श्यामपुरा, हरिद्वार द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी लिए 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग करना व अभियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद ब्रज पाल सिंह राठौर द्वारा वादी से police modern school, 40 batalion PAC, haridwar की मान्यता का औपबंधिक प्रमाणपत्र( नवीनीकरण प्रमाण पत्र) जारी करने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत ग्रहण करते हुए आज दिनांक 18.12.2025 को सतर्कता विभाग द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

