देहरादून भाजपा को बड़ी लीड
Congress प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को अभी तक 44265 वोट मिले
BJP प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को 71272 वोट
27 हजार मतों से आगे भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल
- नगर निगम काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली को 25299 एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संदीप सहगल को 21425 मत मिले हैं, मतगणना अभी जारी है।
- रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विकास शर्मा को 29,912 तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को 23,885 मत प्राप्त हुए हैं। मतगणना अभी जारी है।