भाजपा युवा मोर्चा संगठनात्मक सूची अनुभव,पार्टी निष्ठावानों को मिली प्राथमिकता।

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड राज्य में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। संगठन व पार्टी से जुडे फैसलों में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं व उनके अनुभव पर भी विशेष फोकस किया गया है। हाल ही में राज्यसभा में नरेश बंसल जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ता को भेजने के बाद पार्टी ने काम करने वाले और सिर्फ काम करने वाले कम पैरवी वाले संगठन के लोगो को भी खास तवज्जो दी है। राजधानी दून मे युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष पद पर अंशुल चावला व प्रवक्ता में आशीष रावत को स्थान दिया गया है।

हरिदार जिले से बचपन से संघी डॉ नीरज पंत को पार्टी ने युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बनाकर बडा सम्मान दिया है।ज्बकि एक साफ संदेश पार्टी कैडर को भी दे दिया कि पार्टी की निष्ठा से बढकर कुछ नही है। आपको बताते चलें कि डॉ नीरज पंत PhD in Microbiology Panjab University chandigarh Msc Gold medalist बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। पिछले 17 वर्षों से सक्रिय कार्यकर्त्ता है। पूर्व में चंडीगढ़ में आरएसएस में नगर शाखा के प्रत्येक दायित्व का निर्वाहन कर चुके है। विद्यार्थी प्रमुख का दायित्व रहा (3 वर्ष )पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में ABVP के तौर पर निभा चुके है। पंजाब विश्वविद्यालय में चुनाव प्रभारी रह चुके है ABVP चंडीगढ़ महानगर के महानगर संयोजक रहे हैं एक गैर सरकारी संस्था (NGO) राइजिंग इंडिया यूथ आर्गेनाईजेशन (रियो) की स्थापना की जो पिछले 3 वर्ष से युवाओं के बीच बहुत चर्चित है और 5 राज्यों में कार्य कर रही है।