देहरादून देश में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद जारी हुए परिणामों के बाद अब जानकार लोगो के साथ साथ राजनीतिक दलों ने भी इसकी समीक्षा शुरू कर दी है। इसमें सबसे अहम विधानसभा वार समीक्षा भी है क्योंकि राज्य सरकार हो या विपक्ष राज्य की सत्ता पाना या रिपीट होना इन्ही सब नतीजों को देख कर ही राजनीतिक दल अपनी रणनीति तय करते हैं
ऐसे में हॉट वीवीआईपी खटीमा विधानसभा की समीक्षा किए बिना बात अधूरी रह जायेगी।।शांत स्वभाव केमिलनसार युवा सीएम धामी ने बीते विधानसभा के आम चुनाव में पूरे प्रदेश पर अधिक फोक्स रखा और खटीमा विधानसभा को कम समय ही दे पाए और कुछ अन्य वजहों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था ।लेकिन प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार लाकर राज्य के 23 वर्षों का रिकॉर्ड तोड दिया। महज 7 माह के कार्यकाल में ही सीएम धामी ने अपनी मेहनत से पार्टी को दोबारा सत्ता में ला दिया।यही वजह है की केंद्रीय नेतृत्व के अति भरोसे मंद सीएम धामी को दोबारा राज्य की सेवा का मौका केंद्रीय नेतृत्व और विधायको की पसंद के आधार पर मिला।
विधानसभा चुनाव के दौरान खटीमा में सीएम धामी को करीब 7000 वोटो की कमी को पाटते हुए लोकसभा चुनाव में लगभग 30000 वोटो से जीत दर्ज करना मुख्यमंत्री धामी की ‘हार नहीं मानूंगा’ की शैली*
में काम करने का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।
सीएम धामी द्वारा खटीमा में ऐतिहासिक रोड शो इसका गवाह बना इतना बड़ा विशाल रोड शो कभी नही हुआ। चंपावत से सीएम धामी।विधायक है और ये अल्मोड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है इस लोक सभा सीट पर भी पार्टी का करीब 4 फीसदी वोट बढ़ा है जबकि उत्तर भारत में भाजपा के लिए इस बार का माहोल उतना अनुकूल नहीं था
मोदी जी ने प्रणाम भेजा है… का मैसेज जनता तक लेकर।पहूंचे सीएम धामी जनता की नब्ज टटोलने में कामयाब रहे
इस लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री धामी पूरे प्रदेश में एक-एक कील-कांटे को दुरुस्त करते हुए नजर आए और उन्होंने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में दर्जनों जनसभाएं व रोड शो करके माहौल को भाजपा के पक्ष में करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।
राजनीतिक रूप से कुशल और मंझे हुए सीएम धामी लोकसभा चुनाव की घोषणा से 3 महीने पहले प्रदेश के सभी जिलों में नारी शक्ति वंदन के बड़े कार्यक्रम करके तथा युवाओं को बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र वितरित करके मुख्यमंत्री धामी ने इस चुनाव को।पहले ही बूस्टर डोज लगा दी थी। जानकार कहते हैं की मुख्यमंत्री धामी छात्र राजनीति सेलेकर एक्टिव राजनीति में हर आम और खास की बात सुनते हैं और वक्त के हिसाब से रणनीति तैयार करने में जरा भी नहीं चूकते यही वजह है मुख्यमंत्री धामी केनेतृत्व में भाजपा ये चौथा चुनाव जीती है