भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कथित ऑडियो वायरल, एआई तकनीक से छेड़छाड़ का आरोप

ख़बर शेयर करें

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कथित ऑडियो वायरल, एआई तकनीक से छेड़छाड़ का आरोप

देहरादून — उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कथित ऑडियो वायरल होने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वायरल ऑडियो में एक युवक उन्हें नैनीताल जिले में पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना की जानकारी देता सुनाई दे रहा है। इस पर महेंद्र भट्ट कथित तौर पर कहते हैं कि “चुनाव में फायरिंग होती रहती है”।

ऑडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने इसे गंभीर मामला बताते हुए सवाल खड़े किए, वहीं महेंद्र भट्ट ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने दावा किया कि यह ऑडियो असली नहीं है, बल्कि तकनीक का गलत इस्तेमाल करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए तैयार किया गया है।

भट्ट ने कहा, “यह पूरी तरह से मनगढ़ंत और फर्जी ऑडियो है। इसमें एआई तकनीक का इस्तेमाल कर मेरी आवाज को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।” उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

नैनीताल जिले में पंचायत चुनाव के दौरान फायरिंग की घटना ने पहले ही माहौल गरमा दिया था, अब इस कथित ऑडियो के वायरल होने से विवाद और गहरा गया है।