भाजपा के अल्मोडा जिले की दाराहाट सीट से विधायक है महेश नेगी
देहरादून तमाम दिनों और तमाम दबाव के बाद आखिकार दाराहाट सीट से भाजपा विधायक भी बयान देने पंहुच ही गये है। डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी की इसे सख्ती ही माना जा रहा है। भाजपा विधायक अब मामले के नये जांच अधिकारी अनुज कुमार के पास अपने बयान दर्ज करा दिये है।।आपको बताते चलें कि भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ पीडिता ने लगातार दो साल रेप करने का आरोप लगाया था। वहीं पीडिता अब अपनी बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी कुछ देर पहले ही अपने खिलाफ लगे आरोपो जो कि पीडिता ने पांच पेज की तहरीर के रूप में लगाए है का जवाब देने विधायक महेश नेगी सीओ अनुज कुमार के पास पंहुचे थे। आज ही पीडिता नेहरू कॉलोनी चौकी पंहुची थी जहाँ पीडिता ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसके खिलाफ विधायक की पत्नी रीता नेगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया ज्बकि उसकी तहरीर पर कोई एक्शन नही लिया जा रहा है। वहीं डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने साफ कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति हो कानून से उपर नही है। जांच में सहयोग न करने पर पुलिस अलग से कार्रवाई भी करेगी।