सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना की तबीयत बिगड़ी, एम्स ऋषिकेश के लिए एयरलिफ्ट
उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश जीना की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आज एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, विधायक महेश जीना को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई थी। शुरुआती इलाज के बाद भी जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर करने का फैसला लिया।
फिलहाल उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है। कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
एम्स प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है