देहरादून | भारतीय जनता पार्टी 1 फरवरी से उत्तराखंड की महान जनता का आशीर्वाद पाने के लिए अपने औपचारिक चुनाव महाअभियान की शुरुआत करने जा रही है | पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि
इस अभियान शुरुआत अवसर पर हरियाणा के श्री मनोहर लाल खट्टर और हिमाचल के श्री जयराम ठाकुर समेत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन कौशिक एवं सभी पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे | इस मौके पर पार्टी की और से चुनावी थीम सॉन्ग को जारी किया गया | चुनाव प्रभारी ने बताया कि कोरोना काल में सुरक्षित चुनावी कैम्पेन के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्धारा तय कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी 70 विधानसभाओं में जनसभा का आयोजन किया जाएगा | इस दौरान होने वाली वर्चुअल जनसभा में LED स्क्रीन के माध्यम से भी आम लोगों की भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी |
देहारादून में हरिद्वार रोड स्थित पार्टी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रहलाद जोशी ने तमाम बिबदुओं को विस्तार से रखते हुए कहा …………
हमने साबित किया, डबल इंजन की सरकार विकास के लिए क्यूँ जरूरी है
उन्होने कहा कि आज उत्तराखंड, भगवान श्री बद्री केदार के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार के नेत्रत्व में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है | डबल इंजन की सरकार कैसे काम करती है उसे 2017 से 2022 के दौरान उत्तराखंड में विकास की रफ्तार में महसूस किया जा सकता है | डबल इंजन के तालमेल का ही नतीजा है कि देवभूमि में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से भी अधिक लागत की विकास परियोजनाएँ संचालित हो रही हैं | हालांकि राज्य में डबल इंजन सरकार चलाने का मौका कॉंग्रेस को भी मिला था लेकिन उनके राज्य और केंद्र सरकार के दोनों इंजन विपरीत दिशा में दौड़ते रहे और एक भी बड़ा काम उन्होने प्रदेशवासियों के लिए नहीं किया |
बाबा केदार ने ही मोदी जी को अपने धाम के पुनर्निर्माण के लिए पीएम चुना था
प्रहलाद जोशी ने कहा कि केदारनाथ आपदा के समय पीएम मोदी के गुजरात सीएम रहते केदार धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में हाथ बंटाने के आग्रह को तत्कालीन कॉंग्रेस सरकारों ने राजनैतिक विद्धेष के चलते ठुकरा दिया था | लेकिन बाबा केदारनाथ ने अपने अनन्य भक्त मोदी जी को ही अपने धाम के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए चुना | केदारपुरी में अब तक लगभग 2500 करोड़ और बद्रीनाथ धाम के लिए 500 करोड़ रुपए की योजनाएँ स्वीकृत हो चुकी हैं |
कॉंग्रेस का ‘चार धाम चार काम नहीं’ बल्कि एक ही दाम है, भ्रष्टाचार
उन्होने कॉंग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवभूमि की जनता बखूबी जानती है कि चार धाम चार काम का नारा लगाने वाली कॉंग्रेस पार्टी की सरकार आने पर एक ही काम होता है दाम वसूलना | राज्य में इनकी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे, देश के पहले ऐसे सीएम रहे जो मुख्यमंत्री रहते स्टिंग कैमरे पर अपने ही प्रदेश को लूटने का लाइसेन्स देते नज़र आए | यही नेता एक और सीएम रहते किए अपने गलत कामों की माफी मांगते हैं वहीं दूसरी और अपनी पार्टी के साथ विकास का ज्ञान बघार कर जनता को बरगलाने का असफल प्रयास करते है | हमारी सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी योजनाएँ ज़ीरो टोलरेंस नीति के तहत सफलतापूर्वक पूरी की हैं | लेकिन कॉंग्रेस की कमीशन सरकारें तो इस तरह लाखो करोड़ की योजनाओं के बेदाग संचालित होने की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं |
कॉंग्रेस भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस पार्टी नहीं, भारतीय राष्ट्रीय कन्फ़्यूजन पार्टी है
भाजपा चुनाव प्रभारी ने तंज़ किया कि राहुल गांधी की कन्फ़्यूजन की आदत उनकी पूरी पार्टी में फैलने से भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस पार्टी अब भारतीय राष्ट्रीय कन्फ़्यूजन पार्टी बन गयी है | तभी तो उनके स्वयंभू उत्तराखंड की चाहत और सीएम बनने को उतावले हरीश रावत, पहले चुनाव नहीं लड़ने की बात करते थे, अब चुनाव में तय हार से डरकर एक सीट से दूसरी सीट पर भाग रहे हैं | कभी कहते हैं खेत उजड़ने वाले बैलों को अपनी पार्टी के खेत में नहीं आने देंगे फिर उन्ही के साथ चुनाव की फसल उगाने की कसमें खाते नज़र आते हैं | कभी उत्तराखंड हरदा संग का नारा देते हैं कभी अपने नेत्रत्व में चुनाव लड़ने को अपना ही घमंड बताकर माफी मांगते हैं | कोंग्रेसी पार्टी और उनके नेता अपना असली चरित्र ढिखाएँ या नहीं, जनता उनका असली चेहरा बखूबी पहचानती है
कॉंग्रेस सुविधावादी हिन्दू और चुनावी सैन्य प्रेमी है
कॉंग्रेस पार्टी सुविधावादी हिन्दू बनने के साथ साथ चुनावी सैनिक प्रेमी भी बन जाती है |
आज सैनिक प्रेम का पाखंड करने वाली कॉंग्रेस को बताना चाहिए उन्होने 1972 के बाद मोदी सरकार आने तक सैनिकों की सबसे अहम और वाजिब मांग वन रेंक बन पेंशन को लागू क्यूँ नहीं किया ? जिसे मोदी जी ने आते ही पूरा किया और जिसके फलस्वरूप 22 लाख सेवानिवृत सैनिक आज इसका लाभ ले रहे हैं |
कॉंग्रेस को बताना चाहिए कि दशकों तक भारतीय सैनिकों और सीमा की सुरक्षा के लिए अत्याधिक जरूरी आधुनिक हथियार और साजो-सामान की खरीद क्यूँ नहीं की जबकि प्रत्येक बार संसदीय रक्षा समिति और रक्षा विशेषज्ञ कमेटियों की चेतावनी के बाद भी आधुनिक विमान, बख्तरबंद गाडियाँ, बुलेटप्रूफ जैकेट तो दूर अत्याधिक जरूरी गोला बारूद तक प्रायप्त मात्र में नहीं खरीदा गया |
कॉंग्रेस को बताना होगा कि क्यूँ उनकी सरकारों के समय सीमा पर अपनी जान हथेली पर रखकर सीमाओं की सुरक्षा करने वाले जांबाजों के हाथ ही बांधे हुए थे | उन्हे देश के दुश्मनों के हमलों का जबाब देने के लिए भी दिल्ली से अनुमति का इंतजार करना पड़ता था | यूपीए सरकार का वो दौर भी सबने देखा जब सीमा पर कायरतापूर्वक भारतीय जवानों की हत्या के आरोपी पाक सैनिकों को संसद में पहुँचते ही आतंकी बता डाला जाता था |
उत्तराखंड की राष्ट्रवादी जनता कभी नहीं भूल सकती है सेना का वह अपमान जिसमे इनके सांसद ने दिवंगत सीडीएस और देवभूमि के गौरव जनरल विपिन रावत गली का गुंडा कहा, किसी पूर्व मुख्यमंत्री ने आतंकवादियों को शहीद और वीर जवानों को हत्यारा बताया तो किसी मुख्यमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक के शौर्य के सबूत मांगे | इनके एक स्टार प्रचारक और जेएनयू राष्ट्रविरोधी नारेबाजी फेम कन्हेय्या कुमार ने तो सेना के अपमान की सभी हदे पार करते हुए उन्हे बलात्कारी तक कह डाला था |
देश ने देखा कि जब खून जमाने वाली ठंड में हमारे वीर जवान चीन के सैनिकों को खदेड़ रहे थे तो इनके सबसे बड़े नेता राहुल गांधी चोरी छिपे चीनी दूतावास में हाई टी पार्टी का लुफ्त उठा रहे थे |
पीएम मोदी का राष्ट्रीय पर्व पर उत्तरखंडी टोपी पहनना है असली उत्तराखंडियत
प्रधानमंत्री मोदी जी गणतन्त्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर उत्तरखंडी टोपी पहनकर देवभूमिवासियों से प्रगाढ़ प्रेम का इजहार करते हुए असली उत्तराखंडियत को प्रदर्शित करते हैं | लेकिन कॉंग्रेस नेता इसे भी राजनैतिक चश्मे से देखते हुए तंज़ कसने से बाज नहीं आते हैं |
इनके अन्य प्रदेशों से आए मुख्यमंत्री और नेता यहाँ की जनता से सिलेन्डर सब्सिडी, रोजगार, स्वस्थ्य आदि तमाम ऐसे झूठे दावे कर रहे हैं जिनहे वह अपनी ही सरकारों में लागू नहीं कर रहे हैं |
प्रदेश भाजपा सरकार ने बेदाग और शानदार कार्य किया है
प्रदेश की हमारी सरकार ने कोरोना महामारी में बेहतर कार्य और शत प्रतिशत टीकाकरण करते हुए लोगों की जान बचाने का कार्य किया है | केंद्र की अटल आयुष्मान योजना के दायरे में राज्यवासी को लाकर सबकी सेहत की चिंता करने का प्रशंसनीय कार्य किया है | पर्यटन के क्षेत्र में अनेक योजनाओं के साथ होम स्टे योजना लागू कर घर-घर तक पर्यटकों को पहुंचाने का कार्य किया है | संपत्ति में प्रदेश की आधी आबादी, महिलाओं को पूरा अधिकार दिलाया | केंद्र की मदद से राज्य सरकार ने सड़क, रेल और हवाई मार्गों का जाल बिछाकर आधारभूत ढांचा मजबूत करते हुए प्रदेश को आज आर्थिक विकास के हाइवे पर पहुंचा दिया है |
हम मोदी जी के नेत्रत्व में हर गरीब का घर और उस घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय के साथ साथ प्रत्येक युवा को रोजगार और प्रत्येक व्यक्ति को विकास का भागीदार बनाने की की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं | हम प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा अनुशार 2025 तक देश में उत्तराखंड का दशक लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । जिसके लिए हम अपनी केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों का लेखा जोखा लेकर जनता के आशीर्वाद के लिए सकारात्मक दृष्टि से चुनावी समर में उतर रहे हैं | हमें पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के मार्गदर्शन वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार एक बार पुनः लाने का मन प्रदेश की महान जनता बना चुकी है, जिस पर मुहर आगामी 14 तारीख को लगना तय है |
पत्रकार वार्ता में प्रहलाद जोशी जी के साथ भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार, पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष डा॰ देवेंद्र भसीन, बलराज पासी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय, श्रीमति मधु भट्ट, शेखर वर्मा, राजीव तलवार, हरीश चमोली आदि लोग उपस्थित रहे ।