नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ दी तहरीर

ख़बर शेयर करें

नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल के साथ कांग्रेस नेताओं ने मारपीट की और अन्य चार जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने का प्रयास किया।

दीपा दर्मवाल ने इस घटनाक्रम की तहरीर पुलिस थाने में दी। आरोप में विधायक यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, विधायक भवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल हैं।

यह घटनाक्रम चुनावी दबाव और डराने-धमकाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।