देहरादून से बड़ी खबर: राजधानी में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
देहरादून, 12 नवम्बर — राजधानी में आज सुबह से आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। यह छापेमारी शहर के नामी बिल्डरों, कारोबारी और स्कूल संचालकों के यहां की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, विभाग की टीमों ने एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर क्षेत्र और राजपुर रोड स्थित कई ठिकानों पर जांच शुरू की है। जिन प्रमुख लोगों के यहां छापेमारी चल रही है, उनमें बड़े बिल्डर राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, कसीगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता, शराब कारोबारी कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया के नाम शामिल हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, करोड़ों रुपये के अघोषित लेनदेन और संपत्तियों की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में टीमों की तैनाती से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है।
आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है यह बताया जा रहा है कि छापेमारी से संबंधित दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन पड़ताल की जा रही है।
➡️ बताया जा रहा है कि देर रात तक यह कार्रवाई जारी रह सकती है।
क्या चाहेंगे कि मैं इस खबर का हेडलाइन और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए छोटा वर्जन भी तैयार कर दूं?

