
गढ़वाल परिक्षेत्र में पुलिस का बड़ा अभियान, 128 वांछित अपराधी गिरफ्तार
3 इनामी बदमाश दबोचे, गैंगस्टर और NDPS एक्ट में कड़ी कार्रवाई
देहरादून | ब्यूरो
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार गढ़वाल परिक्षेत्र के जनपदों में गम्भीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 254 वांछित अपराधियों में से 128 के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई, जिनमें 3 इनामी अपराधी भी शामिल हैं। शेष अभियुक्तों में से 9 के विरुद्ध ईनाम घोषित किया गया है।
पुलिस द्वारा कोविड-19 के दौरान पैरोल पर छोड़े गए 7 विचाराधीन बंदियों को पुनः गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके अलावा 16 अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 84/85 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के जब्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए 3 अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित लगभग 14.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
इसके अतिरिक्त अन्य अपराधों के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले 28 और अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है, जिनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।

