भू माफिया और गैंग के खिलाफ एसएसपी के निर्देशों पर बड़ी कारवाई

ख़बर शेयर करें

दून पुलिस का भूमाफियाओं के खिलाफ बडा एक्शन, 05 भू-माफियाओं के खिलाफ रायपुर पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्यवाही, मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष कमेटी द्वारा लगायी गयी रोक के बावजूद जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पी0ए0सी0एल0 व पी0जी0फ0 की जमीन को 07 लोगो को डेढ़ करोड़ (1,50,00000/-) ₹ में दिया था बेच* ।

———————————————–

 घटना का विवरण

दिनांक 04.08.2022 को निरीक्षक श्री अबुल कलाम एसटीएफ देहरादून द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि पी0ए0सी0एल0/पी0जी0एफ0 के कर्मचारी सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी ग्राम गुजराडा जिला देहरादून के नाम का एक फर्जी व्यक्ति भू-माफियाओं अमित चौधरी, अंकित वर्मा, विजय कुमार सिंह, राजेश अग्रवाल से मिला हुआ है और इनके द्वारा पी0ए0सी0एल0 एवं पी0जी0एफ0 की स्वामित्व की भूमि जो कि आमवाला तरला सहस्त्रधारा रोड पर स्थित है को खुर्द बुर्द किया जा रहा है व इनके द्वारा सिकन्दर नाम के व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल कर फर्जी एवं कूटरचित रजिस्ट्रीयों की जा रही है। उक्त व्यक्तियों द्वारा एक सामूहिक गिरोह बनाकर पी0ए0सी0एल0 एवं पी0जी0एफ0 के स्वामित्व की भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है तथा इस सम्बन्ध में अन्य तथ्यों की सत्यता के लिये गहनता से अन्वेषण किया जाना आवश्यक है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर में दिनांक 04.08.2022 को मु0अ0सं0 322/2022 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादवि बनाम अमित कुमार सिंह आदि पंजीकृत किया गया । 

विवेचना में विवेचक वरि0उ0नि0 नवीन जोशी द्वारा बयान वादी, बयान गवाहन अंकित करते हुए विवेचना से सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी जिसमें पाया गया कि पी0ए0सी0एल0 एवं पी0जी0एफ0 के स्वामित्व की भूमि के सम्बन्ध में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा एक विशेष कमेटी रिटायर जस्टिस श्री आर0एम0 लोढा के अध्यक्षता में गठित की गयी है और इस सम्बन्ध में पी0ए0सी0एल0 की जमीनों की खरीद फरोख्त के निर्णय लेने के सभी अधिकार उक्त विशेष कमेटी को ही है। यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त कमेटी द्वारा किसी भी सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह के नाम कोई भी उक्त भूमि के सम्बन्ध में क्रय-विक्रय का अधिकार नही दिया गया है । विवेचना के दौरान पाया गया कि मुख्तारनामा में मुख्तारदाता सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गुजराडा देहरादून का आधार कार्ड फर्जी पाया गया है तथा इसके द्वारा अमित, अंकित वर्मा व विजय कुमार को पी0ए0सी0एल0 एवं पी0जी0एफ0 के स्वामित्व की भूमि का मुख्तारनामा किया गया है। जिसमें विक्रान्त चौरसिया पुत्र राकेश चौरसिया व प्रकाश सिंह पुत्र हुसन चन्द द्वारा गवाह बनकर फर्जी सिकन्दर की पहचान की गयी है। इस आधार पर दिनांक 23.04.2019 का मुख्तारनामाआम भी विवेचना में कूटरचित पाया गया। विवेचना के दौरान यह पाया गया कि अमित, अंकित वर्मा व विजय कुमार के द्वारा एक फर्जी सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह नाम के व्यक्ति को खडा करके कूटरचित आधार कार्ड के आधार पर गलत मुख्तारनामाआम किया गया है और इस मुख्तारनामाआम के आधार पर पी0एस0सी0एल0 एवं पी0जी0एफ0 के स्वामित्व की भूमि को क्रय किया गया है। साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 02.03.2023 को अभियुक्त विक्रान्त चौरसिया पुत्र राकेश चौरासिया निवासी 202 चक्खूवाला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 34 वर्ष, दिनांक 17.03.2023 को मुकदमा उपरोक्त के मुख्य आरोपी गैंग लीडर अमित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी 168 दून विहार जाखन देहरादून उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व उसके पश्चात दि0 16.04.2023 को मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र हुसन चन्द निवासी ग्राम मुन्ने तख्तगढ रूप नगर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है । भू माफियाओं पर पुलिस के दबाब को देखते हुए अन्य 02 अभियुक्त अंकित कुमार व विजय कुमार द्वारा मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया । वर्तमान समय में 05 अभियुक्त गण जिला कारागार देहरादून में निरूद्ध है ।   

      श्रीमन पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादन द्वारा भू-माफियाओं व संगीन अपराधो मे संलिप्त अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधो की रोकथाम किये जाने हेतु वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत निर्गत आदेशो-निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के दिशा-निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी रायपुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत पी0ए0सी0एल0 से सम्बन्धित जमीनी धोखाधडी के अभि0गणों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पाचों अभियुक्त गणों के विरूद्ध भूमि सम्बन्धी धोखाधडी के कही अभियोग पंजीकृत है । 

     1-अभियुक्त अमित कुमार के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –

1-मु0अ0सं0 152/2021 धारा 420/406/120बी भादवि चालानी थाना रायपुर देहरादून

2-मु0अ0सं0 322/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि 

3-मु0अ0सं0 482/2022 धारा 420/120बी भादवि चालानी थाना रायपुर देहरादून

अभियुक्त अमित वर्मा के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग 

1-मु0अ0सं0 322/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि 

2-मु0अ0सं0 482/2022 धारा 420/120बी भादवि चालानी थाना रायपुर देहरादून

अभियुक्त विजय कुमार के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग 

1-मु0अ0सं0 152/2021 धारा 420/406/120बी भादवि चालानी थाना रायपुर देहरादून

2-मु0अ0सं0 322/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि 

3-मु0अ0सं0 482/2022 धारा 420/120बी भादवि चालानी थाना रायपुर देहरादून

4-मु0अ0सं0 358/2020 धारा 406/420/120बी भादवि चालानी थाना रायपुर देहरादून

अभियुक्त विक्रान्त चौरसिया के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग

1-मु0अ0सं0 322/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि 

2-मु0अ0सं0 36/2022 धारा 420/467/468 भादवि चालानी थाना राजपुर देहरादून

अभियुक्त राजेश अग्रवाल के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग 

1- मु0अ0सं0 482/2022 धारा 420/120बी भादवि चालानी थाना रायपुर देहरादून

गैंगस्टर में पंजीकृत अभियोग विवरण 

—————————————

मु0अ0सं0 315/23 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम-अमित कुमार सिंह आदि

विवरण गैंगलीडर/सदस्य

————————————–

1- अमित कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी 168 दून विहार कालोनी जाखन वार्ड न0 03 थाना रायपुर देहरादून (गैंगलीडर)  

2- अंकित वर्मा पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी डांडा खुदाने वाला स0धारा रोड थाना रायपुर देहरादून, (गैंग सदस्य)

3- विजय कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी ईश्वर विहार लाडपुर थाना रायपुर देहरादून, (गैंग सदस्य)

4- विक्रान्त चौरसिया पुत्र राकेश चौरसिया निवासी 202 चक्खुवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून (गैंग सदस्य)

5- राजेश अग्रवाल पुत्र वी0पी0 अग्रवाल निवासी कृष्णा वैंडिग प्वाइंट स0धारा रोड थाना रायपुर दे0दून (गैंग सदस्य)