ऑपरेशन प्रहार को सार्थक करती टिहरी पुलिस🚨
सामान दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त को रुड़की से किया गिरफ्तार
❇️ दिनांक 15.05.2023 को उम्मेद सजवान सजवान ट्रेड्स चंबा द्वारा लिखित तहरीर बाबत खुद की दुकान के लिए सामान मांगने के नाम पर अभियुक्त मनीष शर्मा निवासी अज्ञात द्वारा धोखाधड़ी कर 2 लाख रुपए हड़पने के संबंध में थाना हाजा पर मु अ स 18/23 धारा 420, 406 भादवि पंजीकृत किया गया।
❇️ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनीष शर्मा जो की शातिर किस्म का अपराधी है एवम अपना लगातार पता बदल रहा था। बैंक डिटेल, कॉल डिटेल एवम मुखबिर की सूचना पर आज दिनाक 05.08.2023 को अभियुक्त को उसके किराए के घर रुड़की से गिरफ्तार किया गया।
❇️ अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी मथुरा और अलीगढ़ में लोगों से धोखाधड़ी की है जिसमें इसके खिलाफ वहा पर भी अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त का विवरण
मनीष शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा
निवासी आवास विकास कालोनी रुड़की हरिद्वार
पुलिस टीम
01- एल एस बुटोला थानाध्यक्ष चम्बा
02- उ0नि0 राम नरेश शर्मा
03- हे0का0 कुलदीप
04- का0 विमल
05 हेड कानि संदीप कुमार sog