हरिद्वार। भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की मुहिम लगातार सख्त होती जा रही है। इसी कड़ी में हरिद्वार में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) समेत दो लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस टीम ने दोनों आरोपियों को ₹50,000 की रिश्वत लेते समय धर दबोचा। कार्रवाई इतनी गोपनीय तरीके से की गई कि आरोपियों को भनक तक नहीं लगी और वे मौके पर ही फंस गए।
सूत्रों के अनुसार, शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने पहले से जाल बिछाया था। जैसे ही तय रकम का लेन-देन हुआ, टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह भी खंगाला जा रहा है कि रिश्वत किस कार्य के बदले ली जा रही थी और इसमें अन्य लोग तो शामिल नहीं हैं।
इस कार्रवाई से जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस की इस सख्त पहल को आम लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि ऐसे कदमों से भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

