
गढ़वाल मंडल में 1471 वाहनों के चालान, 118 वाहन सीज
नववर्ष 2026 के अवसर पर उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में 30 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक संचालित किया गया।
सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना नियंत्रण के तहत देहरादून संभाग के अंतर्गत देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपदों में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 1471 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 118 वाहनों को सीज किया गया।

जनपदवार कार्रवाई का विवरण
देहरादून: 292 चालान, 20 वाहन सीज
हरिद्वार: 350 चालान, 45 वाहन सीज
ऋषिकेश: 213 चालान, 6 वाहन सीज
रुड़की: 346 चालान, 36 वाहन सीज
विकासनगर: 151 चालान, 8 वाहन सीज
टिहरी: 81 चालान, 2 वाहन सीज
उत्तरकाशी: 38 चालान, 1 वाहन सीज
अभियान के दौरान नशे में वाहन चलाने के 58 मामलों में चालकों को पकड़कर उनके वाहन सीज किए गए। साथ ही ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, परमिट व लाइसेंस उल्लंघन जैसे मामलों में भी कार्रवाई की गई।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमौली ने बताया कि नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।
वित्तीय वर्ष के आंकड़े
परिवहन विभाग के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में 2025-26 में प्रवर्तन कार्यवाही में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
चालान: 75,921 से बढ़कर 1,01,004
सीज वाहन: 4,595 से बढ़कर 6,463
प्रशमन शुल्क: ₹13.99 करोड़ से बढ़कर ₹15.96 करोड़
डॉ. अनीता चमौली ने बताया कि लगातार प्रवर्तन कार्रवाई से देहरादून व हरिद्वार जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, जबकि टिहरी और उत्तरकाशी जैसे पर्वतीय जनपदों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित ड्राइविंग करें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
अगर आप चाहें तो मैं इसे
टीवी स्क्रिप्ट,
ब्रेकिंग न्यूज,
हेडलाइन + बुलेट फॉर्म,
या प्रेस रिलीज़ फॉर्मेट में भी बदल सकता हूँ।

