हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 55 लाख से अधिक की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का बड़ा असर सामने आया है। कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपदभर में की जा रही सघन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक तस्कर को दबोचने में सफलता पाई है।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में मिले एक युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 186 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत 55 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी की पहचान नावेद निवासी पाडली गुर्जर, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से स्मैक तस्करी में सक्रिय था और आसपास के क्षेत्रों में इसकी सप्लाई करता था। विशेष अभियान के तहत की गई सतर्क चेकिंग के चलते वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके नेटवर्क और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाने के लिए आगे पूछताछ जारी है।
कप्तान डोबाल ने कहा कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस का विशेष अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

