देहरादून से बड़ी खबर: आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई में 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
देहरादून, 12 नवंबर 2025 — आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत, जिसकी निगरानी संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान कर रहे हैं, आज आबकारी टीम ऋषिकेश और जनपद देहरादून के प्रवर्तन दल ने हर्रावाला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
संयुक्त टीम ने एक स्विफ्ट कार को पकड़कर 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जो “फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली” अंकित थी। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हर्रावाला स्थित एक घर में बनाए गए अस्थायी गोदाम से 8 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बीयर और बरामद की गई।
टीम को देखकर एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अंकित, गोविंद, राकेश, हेमंत, नौशाद एवं आशीष चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आबकारी विभाग का यह अभियान प्रदेश में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार जारी है, जिसका उद्देश्य राज्य में शराब माफियाओं पर अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।

