उप आबकारी निरीक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ आयोजित

ख़बर शेयर करें

उप आबकारी निरीक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन स्थान जिला पंचायत सभागार देहरादून में आयोजित किया गया, प्रथम सत्र में अनेकों वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में विभाग से सम्बन्धित कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया, तथा द्वितीय सत्र में चुनाव अधिकारी श्री शक्ति प्रसाद भट्ट को परिवेक्षक नियुक्त किया गया। परिवेक्षक श्री भट्ट जी द्वारा अध्यक्ष पद हेतु सर्व सहमति से (1) श्री पानसिंह राणा को प्रदेश अध्यक्ष (2) श्री धर्मपाल सिंह रावत, प्रदेश महामन्त्री (3) श्री उमराव सिंह राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (4) श्री किशन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये। श्री पानसिंह राणा द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया, कि विभाग में फील्ड कर्मचारियों का पुर्नगठन तहसील स्तर पर किया जाय। श्री धर्मपाल सिंह रावत द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया, कि उप आबकारी निरीक्षक का पदोन्नति आबकारी निरीक्षक के पद पर अन्य विभागों की भांति 50 प्रतिशत किया जाय।

बाकी अधिवेशन में उपस्थित सदस्य श्री सोवन सिंह रावत, श्री दिनेश सिंह रावत, श्री संजय कुमार, श्री अजब सिंह, श्री बारू सिंह, श्री गणेश थापा, श्री पारेश्वर प्रसाद जोशी, श्री किशन सिंह चौहान, श्री भजन सिंह चौहान अन्य उपस्थित रहे।