इण्डिय आयल पैट्रोल पम्प से डकैती के रूपयो मय घटना में प्रयुक्त मो0सा0 व एक तमन्चे व कारतूस व के साथ 4 अभि0गण गिरफ्तार
दिनांक 18.04.2022 को वादी हरेन्द्र पाल श्री मूलचन्द पाल निवासी मोहनपुर थाना सिविल लाईन्स कोतवाली जय अम्बे फिलिंग स्टेशन नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि जय अम्बे फिलिंग स्टेशन नन्हेड़ा अनंतपुर पर मौजुद था इकबालपुर के तरफ से लाल रंग कि मोटर साईकल पर थे जिनकी संख्या चार थी जिनमे से दो लडके अन्दर कैविन मे घुस गये जिनमे से एक के पास तमचा था मुझे तमंचे कि नोक पर लेकर डराया व घमकाया गल्ले व जेब मे जितनी केश थी ले ली जाते समय दो बहार खडे थे उन्होने भी तमन्चे के बल पर एक सैल्स मेन से cash व मोबाईल लेकर चले गये एक ग्राहक का भी मोबाईल छीन कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0-328/2022 धारा 392भा0द0वि0 बनाम पंजीकृत कराया गया उपरोक्त लूट की घटना के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया। जिसके पश्चात उक्त घटना के अनावरण हेतू श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल प्रयवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। अलग- अलग टीमो द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल से आने जाने वाले मार्गो का सीसीटीवी फुटैज संकलन किया गया जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुई परिणाम स्वरुप दिनांक- 22.04.2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभि0गण 1- आशीष दिवाकर पुत्र श्री दलीप कुमार उम्र-19 वर्ष निवासी मौ0 गौतम कालोनी थाना नरेला दिल्ली, 2- सलमान पुत्र गुलाब सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी गली न0- 9 गौतम कालोनी थाना नरेला दिल्ली, 3-आकाश पुत्र वेद प्रकाश निवासी गौतम कालोनी गली नं014 थाना नरेला दिल्ली 4- शिव कुमार उर्फ मोनू पुत्र मदन सिंह निवासी नरेला दिल्ली से संदिग्धदता के आधार पर थाने लाये थे जिनके पुछताछ की तो तथा अभियुक्त गण की निंशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटे गये 10000 रू व घटना में प्रयुक्त किया गया एक तंमन्चा मय 1 कारतूस व एक मो0सा0 बरामद की गयी ।घटना को 05 से अधिक अभियुक्तगण द्वारा अंजाम देने पर मुकदमें में धारा-395/120बी/412 भा0द0वि0 की बढौत्तरी की गयी। घटना में 1-राजा पुत्र सरबजीत निवासी सेक्टर ए5 पाकेट 14 नरेला दिल्ली व 2- संदीप पुत्र विनय कुमार निवासी मउ खरी ओरीया देह साफील पट्टी जिला प्रतापगढ उ0प्र0 3- मोटू निवासी मेरठ उ0प्र0 4- पतलू पुत्र निवासी मेरठ उ0प्र0 के नाम प्रकाश में आये हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे बनाकर शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी ।
पूछताछ अभि0-
अभि0 से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की अभियुक्त शातिर किस्म के डकैत है जो नरेला दिल्ली में घटना को अंजाम देने का षडयन्त्र रचते हैं तथा भिन्न भिन्न स्थानों पर जाकर रेकी कर घटना को अंजाम देकर अलग-2 रास्तों से वापस आकर लूटी गयी धनराशि को आपस में बांट लेते हैं अभियुक्त सलमान पुत्र गुलाब वर्तमान में हत्या पैरोल पर बाहर है अभियुक्त शिव कुमार उर्फ मोनू पुत्र मदन उपरोक्त वर्तमान में हत्या के मुकदमें जमानत पर है ।
नाम पता गिरफ्तार अभि0–
1- आशीष दिवाकर पुत्र श्री दलीप कुमार उम्र-19 वर्ष निवासी मौ0 गौतम कालोनी थाना नरेला दिल्ली
2- सलमान पुत्र गुलाब सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी गली न0- 9 गौतम कालोनी थाना नरेला दिल्ली
3-आकाश पुत्र वेदप्रकाश उम्र 19 वर्ष निवासी गली न0 14 गौतम कालोनी डी0ए0बी0 स्कूल के पास थाना नरेला दिल्ली
4- शिव कुमार उर्फ मोनू पुत्र मदन सिंह निवासी नरेला दिल्ली
वांछित अभियुक्त गण
1-राजा पुत्र सरबजीत निवासी सेक्टर ए5 पाकेट 14 नरेला दिल्ली व
2- संदीप पुत्र विनय कुमार निवासी मउ खरी ओरीया देह साफील पट्टी जिला प्रतापगढ उ0प्र0
3- मोटू निवासी मेरठ उ0प्र0
4- पतलू पुत्र निवासी मेरठ उ0प्र0
बरामदगी सामान का विवरणः-
1- एक अदद मोटर साईकिल पलसर 160 सीसी रंग लाल रिज0 न0- UP11-
2- एक अदद तंमचा 0315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस
3- 10000/- रूपये नगद
टीम
1- पंकज गैरौला क्षेत्राधिकारी मंगलौर हरि0
2-SO पी0डी0 भट्ट थाना बुग्गावाला
3- उ0नि0 आशीष शर्मा चौकी प्रभारी काली नदी
4- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर
5-उ0नि0 दीपक चौधरी
6-HCP युवराज सिंह
7-का0 730 करन कुमार
8- का0 487 सचिन कुमार
9- का0 1291 संजय कुमार
10- का0 955 सुधीर चौधरी
11-का0 601 कुलबीर सिंह
10- का0 चालक लाल सिंह सीआईयू टीम रूडकी 1- का0नितिन 2-का0 अशोक 3-का0 महिपाल
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को नगद 2500 रुपये की नगद धनराशी के इनाम देने की घोषणा की गई।