देहरादून हरिद्वार जिले की भगवानपुर थाना पुलिस ने डीजीपी के नशे के खिलाफ मुहिम में एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है।
भगवानपुर पुलिस ने द्वारा टीमे बनाकर अलग अलग स्थानो पर छापेमारी की गयी परिणाम स्वरुप कल दिनांक 23.04.2021 मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा भगवानपुर ईदगाह के पास तलाब के किनारे से जुल्फकार पुत्र जफर नि0 ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 40.60 ग्राम अवैध स्मैक मय इलेक्ट्रानिक तराजू व अवैध स्मैक को बेचकर मिले पैसे कुल 106,000 (एक लाख छः हजार रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुध थाना हाजा पर मु0अ0स0 286/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभि0 उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
**नाम पता अभियुक्त-* 1- जुल्फकार पुत्र जफर नि0 ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार *बरामद माल का विवरणः-* 1- 40.60 ग्राम अवैध स्मैक मय 2- 01 इलैक्ट्रानिक तराजू 3- 106,000/- (एक लाख छः हजार रूपये नगद) *पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैने आजाद पुत्र शाहदत निवासी ईदगाह भगवानपुर से खरीदी थी जिसका मोबाइल नं0 9520252756 है। जिसमें से कुछ स्मैक मैने बेच दी है। जिससे प्राप्त पैसे मैने गुलाबी रंग के थैले में यही बगल में ईटो के ढेर में बीच मे रखा है। जिसे जुल्फकार ने चलकर निकालकर बरामद कराया। जिसे खोलकर व निकालकर देखा व गिना तो कुल 106000/- रु0 (एक लाख छः हजार रु0) बरामद हुए अभियुकत के बताये अनुसार आजाद पुत्र शाहदत उपरोक्त के विरूध्द एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रावधानो के अनुसार वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी श्रीमान वरिष्ठ पुलिसी अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त गणों के सप्लाई के मुख्य श्रोत तक पहुंच कर उनके विरूध्द वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
1- श्री सुशील कुमार सैनी तहसीलदार भगवानपुर2- श्री पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष) थाना भगवानपुर 3- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह तोंमर थाना भगवानपुर4- का0 460 विनोद कुमार थाना भगवानपुर5- का0 723 संदीप राणा थाना भगवानपुर 6- का0 49 विरेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर