खनन न्यास निधि से दूर की जायेंगी बुनियादी समस्याएँ, स्वास्थ्य और शिक्षा पर रहेगा विशेष फोकस

ख़बर शेयर करें

खनन न्यास निधि से दूर की जायेंगी बुनियादी समस्याएँ, स्वास्थ्य और शिक्षा पर रहेगा विशेष फोकस

खनन न्यास प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में निधि के माध्यम से जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि खनन न्यास निधि का उपयोग ऐसे कार्यों में किया जाएगा जो सीधे जनसामान्य के जीवन से जुड़े हों। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अवस्थापना सुविधाओं की कमी दूर करना, विद्यालयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना और पेयजल आपूर्ति तंत्र को सुदृढ़ बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से प्राथमिक आवश्यकताओं वाले क्षेत्रों की पहचान करें, ताकि निधि का अधिकतम और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास योजनाएँ तभी सार्थक होंगी जब स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतों पर ठोस सुधार दिखाई दे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, खनन अधिकारी राहुल रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।