बनबसा थाना पुलिस को मिली सफलता एक बड़े गैंग का किया खुलासा

ख़बर शेयर करें

अज्ञात में थाना बनवसा पुलिस, SOG टीम व सर्विलांस / साईबर टीम टनपुर व चम्पावत के संयुक्त प्रयास से घटना का अनावरण तथा 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुकदमा वादिनी के साथ पंजाब नेशनल बैंक बनबसा शाखा के ATM में वादिनी का ATM कार्ड धोखाधड़ी की नियत से बदलकर 40000/-रु० की धनराशि HDFC बैंक शाखा टनकपुर के ATM से निकाल लिये गये थे। मुकद‌मा वादिनी की तहरीर पर थाना बनबसा में FIR NO-13/2025 धारा 318 (4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसमें उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के दिशा निर्देशों व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय टनकपुर के मार्गदर्शन में घटना के तवरित अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बनबसा व SOG प्रभारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा टीम भावना का परिचय देते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत व थाने के सरहदी थानों व जनपदों के लगभग 100-150 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करने पर प्राप्त सूचना व मामूर किये गये मुखबिरों की सूचना व सर्विलांस की सहायता से दिनांक 19.02.205 थाना बनबसा से रवाना पुलिस टीम उ०नि० दिलबर सिंह भण्डारी मय हमराही कानि० 19 सीपी ललित कुमार व कानि० 380 सीपी रविन्द्र वर्मन सुरागरसी व पतारसी, तलाश व गिरफ्तारी अभियुक्तगण में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.02.2025 को अभियुक्त शंकर पुत्र ओमपाल निवासी बल्वाखेड़ी, थाना चरथावन मुजफ्फरनगर उ०प्र० (हिस्ट्री शीटर) को चण्डी माता देवी मन्दिर उडन खटोला स्टेशन से आगे बिजनौर रोड पर गिरफ्तार घटना का सफल अनावरण किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मो० सा० पल्सर बिना नम्बर प्लेट जिसका इंजन न० PDXCRA87744 व चैसिस न0 MD2B54BX8RCA59427 तथा 37 अदद विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड व एक अदद मो०फोन OOPO कम्पनी का बरामद हुआ है। अभि० शंकर उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त आपराधिक इतिहास निम्नवत् है।

01 – मुकदमा अपराध संख्या 42/2029 धारा 323,324,457,504 भादवि थाना फुगाना जिला मुजफ्फर नगर

02- मुकद‌मा अपराध संख्या 386/2023 धारा 379,420 भादवि, थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ० प्र०

03- मुकदमा अपराध संख्या- 08/2020 धरा 25/4 आयुद्ध अधिनियम, थाना नानौता जिला सहारनपुर उ० प्र०

04- मुकदमा अपराध संख्या-312/2019 धारा 379,411,420, भादवि व सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (सी), थाना नानौता जिला सहारनपुर उ० प्र०

05 – मुकदमा अपराध संख्या- 219/2023 धारा 25/3 आयुद्ध अधिनियम व धारा 379,414,420 भादवि, धाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ० प्र०

06- मुकदमा अपराध संख्या- 322/2019 धारा 379,420 भादवि थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ०

07 – मुकदमा अपराध संख्या-217/2026 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली शहर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश।

घटना उपरोक्त में संलिप्त अन्य 02 अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी करने पर 01-अभियुक्त प्रवेश कुमार उर्फ पप्पू पुत्र चतरू निवासी महतौली केन्डुली सहारनपुर उ०प्र० हाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार का वर्तमान में थाना सिविल लाईन्स कोतवाली रुड़की से गिरफ्तार होकर रुड़की जेल में निरुद्ध है तथा 02- अभियुक्त सहरन पुत्र मौ० माजिद निवासी खटका थाना सिविल लाईन्स कोतवाली रुड़की हरिद्वार घर पर मौजूद नहीं मिला जो कोतवाली रुड़की हरिद्वार से भी वांछित चल रहा है।

1/2

अभियुक्त शंकर पुत्र ओमपाल निवासी बल्वाखेड़ी, थाना चरथावन मुजफ्फरनगर उ०प्र० (हिस्ट्री शीटर) को चण्डी माता देवी मन्दिर उड़न खटोला स्टेशन से आगे बिजनौर रोड गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया है। दिनांक 21.02.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। मुकदमा उपरोक्त में अभि० शंकर उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ एक राय होकर आपराधिक षडयन्त्र रचकर घटना को कारित किया गया है जिस कारण अभियोग उपरोक्त में धारा-61 भारतीय न्याय संहिता की बढोत्तरी की गई।

अनावरण करने वाली पुलिस टीमः-

1- श्री लक्ष्मण सिंह जगवाण (थानाध्यक्ष थाना बनबसा)

2-श्री मनीष खत्री (प्रभारी SOG जनपद चम्पावत)

3-श्री दिलबर सिह भण्डारी (विवेचक/उ०नि० थाना बनबसा जनपद चम्पावत)

4-कानि0 19 सीपी ललित चौधरी (थाना बनबसा जनपद चम्पावत)

5-कानि0 308 सीपी रविन्द्र वर्मन (थाना बनबसा जनपद चम्पावत)

6-कानि० गिरीश चन्द्र भट्ट (SOG जनपद चम्पावत)

7- कानि० उमेश गिरी (थाना टनकपुर जनपद चम्पावत)

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

3-श्री दिलबर सिह भण्डारी (विवेचक/उ०नि० थाना बनबसा जनपद चम्पावत)

4-कानि0 19 सीपी ललित चौधरी (थाना बनबसा जनपद चम्पावत)

5-कानि0 308 सीपी रविन्द्र वर्मन (थाना बनबसा जनपद चम्पावत)

6-कानि० गिरीश चन्द्र भट्ट (SOG जनपद चम्पावत

<

: