भगवानपुर पुलिस को सफलता चर्चित बालेश लाईनमैन बालेश हत्या का खुलासा मामले में सड़क जाम हुई थी भारी दबाव के बीच बेहद शातिर अपराधी हुआ अरेस्ट घटना में इस्तेमाल प्रयुक्त वाहन 01 जिन्दा राउन्ड बरामद=======================
वादिनि बबीता पत्नी स्व0 बालेश निवासी ग्राम लव्वा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने हाजिर थाना आकर एक किता तहरीर दी गई कि प्रार्थिया का पति बालेश पुत्र मुल्कीराज निवासी 33/11 के0वी0 विधुत वितरण उपकेन्द्र ओधोगिक क्षेत्र रायपुर भगवानपुर में लाइनमैन का कार्य करता था जिनकी दिनांक 12.08.2021 दिन वृस्पतिवार समय लगभग 9 बजे को अज्ञात बदमाशो द्वारा ग्राम लव्वा के रास्ते पर मेन गेट के समीप गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 544/2021 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी गई।
प्रकाश में आया की मृतक के सरिता नाम की एक महिला जो पूर्व में शादी शूदा थी और अपने पति को छोडकर सिसौना मे रह रही थी जिसके सम्पर्क 2014 से मृतक बालेश एवं रविन्द्र गुजर नाम के व्यक्ति थे रविन्द्र गुजर की सीडीआर की विश्लेषण करने पर सदिग्धता प्रकाश मे आयी परिणाम स्वरुप रविन्द्र को पूछताछ हेतु थाने बुलाया गया पूछताछ मे रविन्द्र द्वारा बालेश को स्वंय .315 के तमंचे से लव्वा गेट के समीप गोली मारना स्वीकार किया गया हस्ब कायदा कारण बताकर अभि0 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 544/2021 धारा 302 भा0द0वि0 मे समय 7.40 बजे गिरफ्तार किया गया अभि0 की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 खोका एवं जिन्दा कारतूस बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट अलग से पंजीकृत किया गया अभि0 को समय से वास्ते रिमाण्ड सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*पूछताछ का विवरण* अभि0 ने बताया की मै वर्ष 2014 मे मानेसर हरियाणा मारूति सुजुकी कम्पनी के काम से भगवानपुर आया था उस समय मै बीएसएनएल आफिस के बगल मे विजेन्द्र सैनी के मकान पर किराये पर रहता था वर्ष 2014 मे ही मुझे पवन नाम के व्यक्ति मिला जिससे मेरी दोस्ती हो गयी पवन टैक्ट्ररो का मिस्त्री था जिसके माध्यम से मेरे वर्ष 2014 मे सरिता नाम की महिला से मुलाकात हुई थी उस समय पवन ने बताया था कि सरिता नाम की महिला जो काँटेवाली गली भगवानपुर मे रहती है पवव ने ही मेरी सरिता नामक महिला से मुलाकात कराई धीरे-धीरे मेरे व सरिता में आपसी संबंध बन गये सरिता ने मुझे बपताया कि मै पहले बालेश व नीरज के सम्पर्क में भी रही हूँ तो मैने उसे कहा कि पुरानी बिति बातो को भुलकर नई जिन्देगी की शुरूआत करो मै आपका साथ दुगां 03 महिने से सरिता एव अक्षय मुझसे अच्छा बर्ताव नही कर रहे थे मेरे और सरिता के बीच पिछले 03 महिनो से झगडा करने लगी और मुझे इगनौर करने लगी मुझे मेरे दोस्तो ने बताया कि सरिता और बालेश का चक्कर चल रहा है फिर मैने उसको मारने की योजना बनाई मैने मौका देखकर अपने दोस्त जिसका नाम अनिल पुत्र कमल कुमार निवासी ढाला थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ0प्र0 है उससे दिनाक 11.08.2021 को उसकी मो0सा0 प्लेटिना मांगी परन्तु उसे कुछ नही बताया और दिनाक 11.08.2021 को सुबह 14.00 बजे अनिल उपरोक्त से मोटर साईकिल मांगी और दिनांक 11/12.08.21 को पहले सांय कालीन पैट्रोल पम्प पर रूका फिर बिजली घर पर रूका फिर मै ठीक 8.30 बजे लव्वा गेट पर खड़ा हो गया मैने अपना मोबाईल फ्लाईट मूड पर कर दिया जैसे ही बालेश गेट के अन्दर घुसा मैने उसपे फायर झोंक दिया एक फायर मिस हुआ दुसरा फायर बालेश को लगा उसके बाद में सीधे अनिल के पास गया और अनिल को मैने बताया कि लव्वा गांव में बालेश का मर्डर हो गया।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम पता* 1- रविन्द्र कुमार पुत्र श्री कृष्णपाल निवासी तितरो रोड गगोह सहारनपुर उ0प्र0 *बरामदगी का विवरणः-* 1- 01 तमंचा .315 बोर 2- 01 खोका कारतूस3- 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर4- मोटर साईकिल प्लेटिना सं0 UP11U-9672 *आपराधिक इतिहास* 1- मु0अ0सं0- 544/2021 धारा 302 भा0द0वि02- मु0अ0सं0- 611/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट *पुलिस टीम का विवरण* 1-श्री प्रमेन्द्र डोभाल,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 2- श्री विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी मंगलौर/रुडकी 3 पी0डी भट्ट, थानाध्यक्ष भगवानपुर4 उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कालीनदी5- उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह नेगी चौकी प्रभारी मण्डावर6- उ0नि0 मनोज ममंगाई चौकी प्रभारी अमानतगढ थाना बुग्गावाला7- का0 460 विनोद कुण्डलिया 8- का0 800 गीतम9- का0 487 सचिन10- का0 955 सुधीर11- का0 चालक लाल सिंह12- का0 1192 संजय रावत13- का0 769 विनय थपलियाल CIU रुडकी टीम1- श्री जहांगीर अली प्रभारी CIU2- का0 अशोक3- का0 महिपालवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 2500/= नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।