देहरादून उत्तराखंड में स्नातक स्तरीय परीक्षा भारी बारिश के बीच सकुशल संपन्न हो गई है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य विभागों का सहयोग भी इसमें अहम रहा मैदान की तुलना में पहाड़ के जिलों में उपस्थिति का औसत बेहतर रहा है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीस मार्तोलिया ने बताया कि नैनीताल उधम सिंह नगर और देहरादून जिले में करीब 38 फ़ीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि पहाड़ के जिले में ये प्रतिशत करीब 42 फीसदी रहा है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्कासित किए गए 18 छात्र भी हाई कोर्ट से परीक्षा में शामिल होने का आदेश लेकर आए थे लेकिन इन 18 में से भी 4 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे है। अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया के मुताबिक ये परीक्षा सकुशल कराना एक बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे सबके सहयोग से संपन्न करा लिया गया है