अफसरों की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास,सचिव आबकारी ने एसएसपी को लिखा पत्र

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के IAS अधिकारियों के नाम से एक फर्जी नम्बर से हो रहा है फर्जीवाड़ा, देखें कैसे हो रहा खेल।

उत्तराखंड के आईएएस अधिकारियों पर एक फर्जी गिरोह की पगड़ी नजर चल रही है लगातार एक व्हाट्सएप नंबर से सभी बारी बारी से आईएएस अधिकारियों की प्रोफाइल फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। उत्तराखंड के आईएएस अधिकारियों के ऊपर फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों की पैनी नजर है और लगातार उत्तराखंड के उच्च अधिकारियों के नाम और उनकी फोटो का इस्तेमाल करके वर्दी वाला करने की सूचनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला एक व्हाट्सएप नंबर से जुड़ा हुआ है जोकि लगातार एक के बाद एक उत्तराखंड के सभी आईएएस अधिकारियों की तस्वीर प्रोफाइल फोटो में लगाकर और उनके नाम का इस्तेमाल करके फर्जीवाड़े को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है जिस पर खुद आईएएस अधिकारियों द्वारा भी अपनी आपत्ति दर्ज की जा चुकी है। बीते रोज उत्तराखंड शासन में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल ने इस संबंध में अपना खंडन किया और उन्होंने इस फर्जी नंबर से उनकी तस्वीर और उनके नाम के इस्तेमाल किए जाने को लेकर सूचना दी है कि किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह की हरकत की जा रही है साथ ही हरीश चंद्र सेमवाल ने बताया कि उनके द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस ने यह जानकारी दी है कि यह नंबर कोलकाता में किसी जगह पर एक्टिव है और वहीं से यह सारी हरकतें की जा रही है।

वही इसके अलावा आज इस व्हाट्सएप नंबर पर आईएएस अधिकारी मनोज गोयल जोकि अभी देहरादून नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं उनकी तस्वीर और उनके नाम इस व्हाट्सएप नंबर पर शो हो रहा है। आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी मनोज गोयल इससे पहले और रुद्रप्रयाग जिले में जिला अधिकारी भी रह चुके हैं और अब उनकी तस्वीर और उनका नाम इस व्हाट्सएप नंबर पर शो हो रहा है और पहले भी अधिकारियों ने इस बात की आशंका जताई है कि इस तरह से उनकी पहचान का इस्तेमाल करके फर्जी वाड़े को अंजाम दिया जा रहा है।