देहरादून सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी दिन रात मेहनत कर व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे है ज्बकि अफसर है कि मंत्रियों के सामने भी झूठ बोलने से बाज नही आ रहे है। उघान विभाग की बैठक में मंत्री गणेश जोशी व नेतागिरी पर सचिव बीबीआरसी पुरुषोतम ने अफसरों की जमकर खबर ली और कामकाज न सुधरने कि दिशा में कार्रवाई के लिये तैयार रहने के संकेत दे दिये है।दरअसल उघान विभाग की समीक्षा बैठक सचिवालय में चल रही थी इस बीच मंत्री ने उधानपतियों से सेब की पैकिंग के लिये पेटी की जानकारी ली तो उधानपतियों से मिले जवाब के बाद मंत्री गणेश जोशी नाराज हो गये। उधानपति सेब की पेटियाँ हिमांचल से लेकर आये थे। ज्बकि मंत्री ने उत्तराखंड के सेब के ब्रांडिंग के साथ सेब की पेटियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। इस पर निदेशक उधान को मंत्री गणेश जोशी ने जमकर फटकार लगाई। वहीं बैठक के दौरान ही उधान निदेशक ने अपना दर्द बताते हुये कहा कि जिलो में तैनात डीएचओ व सीएचओ उनके आदेश ही नही मान रहे है। उधान निदेशक बोल पडे कि यूनियनबाजी हो रही है इस आड में कामकाज प्रभावित हो रहा है। ये सुनकर सचिव बीबीआरसी पुरूषोतम भी नाराज हो गये उन्होने फटकार लगाते हुये कहा है कि राजनीति छोड कर विभाग का काम संजीदगी से करें अन्यथा एक्शन लिया जायेगा।