देहरादून 23 सितंबर से प्रस्तावित विधानसभा पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे है। सत्र से ठीक पहले आज से शुरु हुए कोरोना रैपिड टेस्ट में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल उनके निजी सचिव अजय अग्रवाल आवास पर कुक नारायण की कोरोना रेपिड टैस्ट में जांच पॉजिटिव आई है।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल फिलहाल आर वन स्थित सरकारी आवास पर ही आईसोलेट हो गये है। बताया जा रहा है कि वो चिकिस्तकों की राय पर निजी अस्पताल में भर्ती हो सकते है। कल स्टाफ के अन्य लोगों समेत विधायकों के भी टेस्ट किया जाना प्रस्तावित है। विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव तेजेंद्र नेगी ने ये जानकारी दी है। नेगी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हलांकि पूरी तरह स्वस्थ्य है।
कल सत्र की तैयारियों की मदेदनजर कई पत्रकारो ने भी अध्यक्ष के साथ फोटो खिंचवाई थी। लिहाजा उन्हे एतिहातन स्वयं को कोरोनटिन होने करने की जरूरत है। सूत्रों की मानें तो प्रशासन फोटो के आधार पर उन सभी पत्रकारों को चिन्हित कर रहा है।