आशुतोष नेगी,आशीष नेगी की जमानत हुई खारिज

ख़बर शेयर करें

देहरादून: रंगदारी व धमकी देने के मामले में आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

देहरादून में रंगदारी और धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किए गए आशुतोष नेगी और आशीष नेगी की जमानत याचिका एसीजेएम-3 की अदालत ने खारिज कर दी है। राजपुर पुलिस ने बीते दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस और बचाव पक्ष की दलीलों को ध्यानपूर्वक सुना। बचाव पक्ष की ओर से बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पैरवी की, लेकिन अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

राजपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था, और इस केस में आगे भी जांच जारी रहेगी। अदालत के इस फैसले के बाद पुलिस अब अन्य कानूनी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है।