आशुतोष नेगी आशीश नेगी हुए अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून में यूकेडी नेताओं की गिरफ्तारी, पुलिस की सख्ती जारी

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़-मैदान के बीच विभाजन को भड़काने वाले मामलों पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में यूकेडी (उत्तराखंड क्रांति दल) के नेताओं आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अब इनसे मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों की रिकवरी में जुटी हुई है।

होटलों में हंगामा और व्यापारियों में आक्रोश

आरोप है कि गिरफ्तार नेता विभिन्न होटल-रेस्टोरेंट में जाकर हंगामा कर रहे थे और यहां तक कि जूता दिखाने जैसी हरकतें भी कर चुके थे। इससे व्यापारिक संगठनों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है, खासकर राजधानी देहरादून के व्यापारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

जल्द होगी कोर्ट में पेशी

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार नेताओं को थोड़ी देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई को प्रदेश में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

(अपडेट के लिए जुड़े रहें…)