माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रगफ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत एसएसपी देहरादून का नशा तस्तरो के विरुद्ध चलायी जा रही मुहीम के दौरान दून पुलिस ने की बड़ी रिकवरी
विकासनगर पुलिस द्वारा शातिर नशा तस्कर 1 किलो 510 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत
पूर्व में भी पुलिस भेज चुकी है जेल।
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा दिनांक 01.10.2023 को दौराने चेकिंग वन गुज्जर बस्ती कुंजाग्रांट से चैकिंग के दौरान अभियुक्त हैदर उर्फ लगंडा पुत्र शहीद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 42 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 510 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी जिस सम्बन्ध मे कोतवाली विकासनगर पर धारा 8/20/27A एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पुछताछ अभियुक्त
पुछताछ पर अभियुक्त हैदर उर्फ लगडा ने बताया की मे कुन्जा ग्रान्ट का निवासी हु तथा वर्तमान मेरी मिर्जापुर सहारनपुर मे कपडे की दुकान है मेरे घर मे मेरे पिता सईद माता जरिफा तथा पाँच भाई , मेहताब उर्फ बंटी ,यासीन उर्फ छोटा ,शैय्याद , हसीन तथा एक बहन सुल्ताना है सभी शादी हो चुकी है तथा मेरी शादी है पहली पत्नी का नाजमा तथा दुसरी का नाम शबनम है पहली पत्नी से एक बेटा मयूर व एक बेटी हीना है दुसरी पत्नी से एक पुत्री ताबीर है मे नशा बेचने का कार्य 2018 से कर रहा हु मे पहले भी कही बार नशा बेचने के अपराध मे जेल जा चुका हु कल भी मे यह चरस कुल्हाल , पांवटा क्षेत्र मे बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने मेरे कब्जे से गुज्जर बस्ती कुन्जा ग्रान्ट से कल 1 किलो 510 ग्राम चरस बरामद की है मे यह चरस मिर्जापुर से अहमद पुत्र नसीम उर्फ पाला निवासी मिर्जापुर सहारनपुर , वसीम पुत्र नसीम उर्फ पाला निवासी मिर्जापुर सहारनपुर से खरीदकर लाया था मेरी सास रुखसाना उर्फ माडी व भाई मेहताब भी पूर्व मे NDPS मे कई बार जेल जा चुके है ।
नाम पता अभियुक्त
1- हैदर उर्फ लगंडा पुत्र शहीद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 42 वर्ष ।
बरामदगी (1) 1 किलो 510 ग्राम अवैध चरस।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
01- मु0अ0स0 16/2018 धारा 8/20/21/29 ndps act थाना विकासनगर
02- मु0अ0स0 385/2020 धारा 8/21/60/29 ndps act थाना विकासनगर
03- मु0अ0स0 391/2020 धारा 8/21 ndps act थाना विकासनगर
04- मु0अ0स0 403/2020 धारा 8/21/29 ndps act थाना विकासनगर
05- मु0अ0स0 404/2020 धारा 8/21/29 ndps act थाना विकासनगर
06 मु0अ0स0 392/2023 धारा 8/20/27A NDPS ACT
थाना विकासनगर
पुलिस टीम
1- क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर देहरादून
2- SHO संजय कुमार कोतवाली विकासनगर देहरादून
3- उ0नि0 प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
4- उ0नि0 पंकज कुमार कोतवाली विकासनगर
5- कानि01056 राजेश चौहान
6- कानि0946 गौरव कुमार
7- कानि0191 कुलदीप कुमार
8- कानि0646 प्रवीण कुमार