टिहरी पुलिस द्वारा फरार चल रहे ₹ 5,000 के ईनामी को किया गिरफ्तार
दिनांक 02.03.2022 को वादिनी श्रीमती उमा बिष्ट द्वारा थाना लम्बगांव पर तहरीर दी गयी जिसमें विपक्षी जनशक्ति मल्टीस्टेट मल्टी पर्पज कॉपरेटिव सोसाईटी लि0 द्वारा जनता से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत खाते खुलवाकर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया परन्तु काफी समय व्यतीत होने के उपरान्त भी जनता का पैसा नहीं लौटाया तथा उक्त कम्पनी संचालक कम्पनी को बन्द कर वहां से फरार हो गये, जिस सम्बन्ध में थाना लम्बगांव पर मु0अ0सं0 08/2022 धारा 406, 420, 120 (बी) भा0द0वि0 व 03 UPID Act प्रचलित है उक्त अभियोग में कुल 05 पांच आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है । उक्त अभियोग का आरोपी विश्वदीप नौटियाल मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त से फरार चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 21.04.2023 को रु 1500/- का ईनाम घोषित किया गया था तथा दिनांक 30.08.2023 को ईनाम की राशि बढ़ाकर रु0 5000/- की गई। श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार समस्त टिहरी जनपद की पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी । उक्त के क्रम में गहन सुरागरसी/पतारसी कर थाना नई टिहरी पुलिस द्वारा आरोपी विश्वदीप नौटियाल पुत्र मुरारीलाल नौटियाल निवासी अपर तुनवाला थाना रायपुर देहरादून हाल निवासी देव ऋषि एनक्लेव कारगिल चौक पटेलनगर देहरादून मूल निवासी ग्राम सुनारगांव चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 41 वर्ष को दिनांक 25.09.2023 को पुराना बस अड्डा देहरादून से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
1- विश्वदीप नौटियाल पुत्र मुरारीलाल नौटियाल निवासी अपर तुनवाला थाना रायपुर देहरादून हाल निवासी देव ऋषि एनक्लेव कारगिल चौक पटेलनगर देहरादून मूल निवासी ग्राम सुनारगांव चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 41 वर्ष
पुलिस टीम
1- उप0 नि0 सुनील पन्त
2- हे0 का0 56 CP कुलदीप सिंह