अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा, 40वीं पीएसी ने समय रहते किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें

गंगा में बहते-बहते बचे अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा, 40वीं पीएसी ने समय रहते किया रेस्क्यू

हरिद्वार, 23 जुलाई 2025
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में उस समय हड़कंप मच गया जब भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी दीपक हुड्डा गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए।

गनीमत रही कि घटनास्थल पर तैनात आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की टीम ने समय रहते बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह राहत कार्य तेज बहाव और चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जिससे एक अनमोल जीवन सुरक्षित बचाया जा सका।

बता दें कि दीपक हुड्डा प्रो कबड्डी के पूर्व कप्तान हैं और भारत को कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गौरव दिला चुके हैं। उनकी पत्नी स्वीटी बूरा स्वयं एक इंटरनेशनल बॉक्सर हैं और उन्हें भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

इस साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 40वीं पीएसी की टीम को बधाई और सलाम, जिन्होंने सतर्कता, समर्पण और अदम्य साहस से एक राष्ट्रीय खिलाड़ी की जान बचाई। यह घटना कांवड़ यात्रा में तैनात आपदा राहत बलों की तत्परता और कुशलता का प्रमाण है।

DeepakHooda #KavadYatra #GangaRescue #ArjunaAward #PACHaridwar #SweetyBoora #IndianKabaddi