पीआरडी से हुई नियुक्ति निरस्त हो-आप

ख़बर शेयर करें

देहरादून

देहरादून सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नियुक्ति पत्र के मामले ने अब तूल पकड लिया है। आम आदमी पार्टी आप ने मामले में सरकार पर हमला बोला है। आम आदमी के प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने आरोप लगाते हुये कहा है कि भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग के जरिए हुई चार नियुक्तियों के मामले में पूरी तरह अनियमितता बरती गई है।  जुलाई में भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार की ओर से युवा कल्याण विभागों में आउट सोर्स के जरिए 4 पदों पर नियुक्ति की मांग भेजी गई थी । विभाग ने इनमें एक लेखाकार एक चतुर्थ श्रेणी और 2 पद पर सुरक्षाकर्मी के नाम तय कर भेज दिए ,इन्हें चिकित्सा परिषद की ओर से नियुक्ति दे दी गई । अब यह सवाल उठता है कि इन नियुक्तियो में धांधली की गई है । इनमें लेखाकार के लिए, महापौर की बेटी को नियुक्ति दी गई है। ऋषिकेश से विधायक ने दो साल पहले पूर्व सैनिकों या उनके आश्रितों को नियुक्ति देने के लिए बनाई गई संस्था उपनल से अपने बेटे पीयूष को नियम विरुद्ध तरीके से नौकरी दिलवाई थी. गैर सैनिक परिवारों से जुड़े लोगों की नियुक्ति पर रोक के बावजूद पियूष अग्रवाल, जल संस्थान में सहायक अभियंता के पद पर तैनात कर दिए जाते हैं. आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि ये नियुक्तियां जल्द से जल्द रद्द की जाए। अगर  सरकार जल्द से जल्द इस निर्णय पर बैकफुट पर नहीं आती तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ,सड़कों पर उतरेंगे,मेयर के घर का घेराव करेंगे इस दौरान पार्टी की वरिष्ठ नेत्री उमा सिसोदिया भी उपस्थित रही