हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल।सिंह के निर्देशों पर, रुड़की में भी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से विकसित किए गए दो अनधिकृत भू- विन्यासों के विरुद्ध प्रभावी ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई।
1. प्रकरण 1:
विपक्षी हितबद्ध व्यक्ति द्वारा रंगोली गार्डन के पीछे आकाशदीप नाम से लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित किए गए अनाधिकृत भू-विन्यास को प्राधिकरण की टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा विधिसम्मत रूप से ध्वस्त किया गया।
2. प्रकरण 2:
विपक्षी श्री पप्पू ठेकेदार, स्लाटर हाउस नाली रोड, पठानपूरा, मंगलौर द्वारा विकसित किए गए लगभग 15-16 बीघा भूमि पर किए गए अवैध भू-विन्यास को भी प्राधिकरण टीम द्वारा नियमानुसार ध्वस्त किया गया।

यह कार्यवाही हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों एवं अनधिकृत भू-विन्यासों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को पुलिस बल का सहयोग प्राप्त रहा तथा समस्त प्रक्रिया शांति एवं विधि सम्मत रूप से संपन्न कराई गई।

प्राधिकरण आम नागरिकों से अपील करता है कि किसी भी प्रकार के भू-विकास या निर्माण से पूर्व नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृति प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।